12 आवारा घोड़ों को जनसुनवाई में कलेक्ट्रेट लेकर पहुंचे किसान, अधिकारी भी हुए हैरान

7/3/2019 3:18:09 PM

बुरहानपुर: मध्यप्रदेश के बुरहानपुर जिले में कलेक्ट्रेट परिसर में हो रही जनसुनवाई के दौरान एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। जिले के पास के ही एक पितोंडा गांव के किसान करीब एक दर्जन घोड़ों को लेकर जनसुनवाई में पहुंचे। घोड़ों को कलेक्ट्रेट में देखकर हर कोई हैरान रह गया। घोड़ों को देख पुलिस और होमगार्ड के जवानों ने उन्हें रोकना चाहा। लेकिन किसानों ने कहा कि ये आवारा घोड़े दो साल से हमारी फसलें बर्बाद कर रहे हैं। कई बार शिकायत के बाद भी कोई सुनवाई नहीं हुई। इसलिए हम आज सबूत के तौर पर घोड़ों को लेकर आए हैं



बताया जा रहा है कि ये किसान पातोंडा गांव के रहने वाले हैं। वहीं घोड़ों को कलेक्ट्रेट परिसर में देख एडीएम रोमानुस टोप्पो किसानों की समस्या सुनने बाहर आ गए। उन्होंने तुरंत ही नगर निगम को घोड़े पकड़कर कांजी हाउस में रखने के निर्देश दे दिए। जानकारी के अनुसार बुरहानपुर और लालबाग के घोड़ा पालकों ने अपने बीमार घोड़ों को छोड़ दिया है, जो इन ग्रामीणों की फसलें खराब कर रहे हैं।

Vikas kumar

This news is Vikas kumar