सुशील मोदी ने की सेना की प्रशंसा, बोले-आतंकवाद की नर्सरी को समाप्त करने में जल्द ही होंगे सफल

2/20/2019 12:24:22 PM

पटनाः जम्मू कश्मीर के पुलवामा में आतंकी हमले को अंजाम देने वाले मास्टरमाइंड आतंकी गाजी रशीद उर्फ कामरान को मुठभेड़ में सुरक्षाबलों ने मार गिराया है। इस पर बिहार के डिप्टी सीएम सुशील कुमार मोदी ने ट्वीट कर सेना की प्रशंसा की है।

उन्होंने लिखा है कि पुलवामा में सीआरपीएफ के काफिले पर हमला करने की साजिश रचने वाले कामरान समेत तीन  आतंकियों को ढेर कर सेना ने  100 घंटे के भीतर अपनी प्रहार शक्ति का एहसास करा दिया। जवानों के शौर्य, राजनीतिक नेतृत्व की दृढ़ता और देश भक्त जनता  की एकजुटता के बल पर हम जल्द ही आतंकवाद की नर्सरी को समाप्त करने में सफल होंगे।

इसके साथ ही उन्होंने नीतिश सरकार का गुणगाण भी किया। उन्होंने कहा कि राज्य की एनडीए सरकार ने 60 साल से अधिक उम्र के सभी बुजुर्ग नागरिकों को 400 रुपये मासिक पेंशन देने का फैसला कर जहां सोशल सिक्यॉरिटी की दिशा में बड़ी पहल की, वहीं फसल सहायता योजना की राशि सीधे किसानों के खाते में डालने के लिए 900करोड़ रुपये की मंजूरी दी। खेती में उच्च शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए कृषि विश्विधालय, सबौर को 15 करोड़ रूपये दिए जाएगें।

विपक्ष पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि विकास मित्र, टोला सेवक, तालीमी मकरज, रसोइया के रूप में देने वालों के मानदेय में ढाई सौ रूपये से 2550 तक वृद्दि कर सबका साथ सबका विकास की नीति का पालन किया गया है। एनडीए सरकार हंगामा करने में नहीं, सेवा की लंबी लकीर खींचने में विश्वास करती है।

Ruby

This news is Ruby