बिना अनुमति के सतलोक आश्रम प्रमुख रामपाल के अनुयायियों ने करवाया सामूहिक विवाह

10/16/2018 10:21:44 AM

इंदौर: विवादों में घिरे हरियाणा के सतलोक आश्रम प्रमुख रामपाल के अनुयायियों की मौजूदगी में आज सुबह मात्र 17 मिनट में ही 23 जोड़ों का सामूहिक विवाह किया गया। इस अनुमति को जिला प्रशासन ने शनिवार को ही निरस्त कर दिया था। उसके बाद अधिकांश अनुयायी चले गए थे। जिन परिवारों में विवाह होना था, वे ही वहां रुके रहे। शादी के बाद वे भी वहां से रवाना हो गए।

शनिवार को पुलिस-प्रशासन की टीम आयोजकों के पंडाल हटाने पहुंची तो माहौल गर्मा गया था, लेकिन इसके बाद रामपाल के समर्थक मान गए। एसडीएम ने पहले तो कार्यक्रम की अनुमति दे दी, लेकिन बाद में पुलिस रिपोर्ट आई कि नवरात्र के कारण शहर में गरबा का आयोजन हैं। जिसके कारण सुरक्षा के पर्याप्त इंतजाम कर पाना मुश्किल रहेगा, पुलिस रिपोर्ट को आधार बनाकर एसडीएम रवीश श्रीवास्तव ने कार्यक्रम की अनुमति रद्द कर पुलिस और आयोजकों को सूचित कर दिया था। इसके बावजूद यह सामूहिक विवाह महालक्ष्मी नगर के पास मैदान में कराया गया।

Vikas kumar

This news is Vikas kumar