क्रेन हादसे में मरने वालों के परिजन को मिलेगी 50-50 लाख रुपये की अनुग्रह राशि

8/2/2020 8:01:48 PM

विशाखापत्तनम (आंध्र प्रदेश), दो अगस्त (भाषा) सार्वजनिक क्षेत्र की कंपनी हिन्दुस्तान शिपयार्ड लिमिटेड ने उसके परिसर में हुए क्रेन हादसे में मरने वाले सभी लोगों के परिजन को 50-50 लाख रुपये की अनुग्रह राशि देने की घोषणा रविवार को की। इस मामले की फिलहाल जांच चल रही है।

पुलिस और अधिकारियों का कहना है कि शनिवार को हुए हादसे में मरने वालों की संख्या 11 बतायी गई, लेकिन यह वास्तव में 10 हो सकती है, क्योंकि अभी तक इतने ही शव बरामद हुए हैं। उनका कहना है कि कितने लोग की मौत हुई है, इसका पता पूरा मलबा हटने के बाद ही चलेगा।

एचएसएल के अतिरिक्त महाप्रबंधक लेफ्टिनेंट कर्नल (अवकाश प्राप्त) संदीप परीजा ने रविवार को पीटीआई-भाषा को बताया, ‘‘हमने मलबे से) एक कटा हुआ हाथ बरामद किया है, लेकिन वहां कोई शव नहीं मिला है। मलबा हटाने का काम अभी भी चल रहा है।’’
वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि हादसे के तुरंत बाद शनिवार को 10 शव बरामद किए गए, एक का सिर्फ कुछ हिस्सा ही मिला है।

हादसे में मरे 10 लोग में से नौ विशाखापत्तनम जिले के थे जबकि एक तेलंगाना का था।

हादसे के वक्त इस क्रेन के भीतर मौजूद सभी लोगों की मौत हो गई। दुर्घटना की वजह का अभी तक पता नहीं चला है।


यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

PTI News Agency

This news is Edited By PTI News Agency