विभिन्न मंदिरों में हाल में तोड़फोड़ की घटनाएं ‘अपनी तरह के अलग मामले’ हैं : डीजीपी

9/28/2020 10:29:34 PM

अमरावती, 28 सितम्बर (भाषा) आंध्रप्रदेश में विभिन्न मंदिरों और उनकी संपत्तियों में हाल के समय में तोड़फोड़ की घटनाएं ‘अपनी तरह के अलग मामले’ हैं और हर मामले में एक अलग मंशा है लेकिन उन्हें जोड़ने और गलत दिशा देने के लिए उग्र प्रयास किए जा रहे हैं। यह बात राज्य के डीजीपी जी. स्वांग ने सोमवार को कही।


डीजीपी ने बयान जारी कर कहा कि मंदिरों और मंदिरों की संपत्तियों पर हमले के 19 मामलों में से 12 आरोपियों को गिरफ्तार किया जा चुका है। उन्होंने कहा कि उन्हें विश्वास है कि शेष मामलों का भी भंडाफोड़ कर दिया जाएगा।


स्वांग ने आरोप लगाए, ‘‘ये सभी अपनी तरह के अलग मामले हैं और हर मामले के पीछे अलग-अलग मंशाएं हैं।’’

उन्होंने कहा, ‘‘लगता है कि एक दूसरी कहानी गढ़ने के लिए इन सभी घटनाओं को उग्र रूप से जोड़ा जा रहा है, जो गलत है।’’

श्रीकाकुलम की घटना का जिक्र करते हुए डीजीपी ने कहा कि पिछले वर्ष भारी बारिश के कारण मूर्ति का हाथ ‘गिर गया’।


डीजीपी ने कहा, ‘‘कुर्नूल की घटना में आरोपी ने खुलासा किया कि उसने मूर्ति को इसलिए अपवित्र किया कि उसे विश्वास दिलाया गया था कि इससे उसकी पत्नी को गर्भ ठहर जाएगा।’’

उन्होंने पुलिस जांच के नतीजों का उल्लेख करते हुए कहा, ‘‘कई हमले धन की तलाश में लगे गिरोहों ने किए जो समझा जाता है कि मूर्तियों के अंदर छिपे धन की तलाश कर रहे थे।’’

उन्होंने कहा, ‘‘इस तरह से इन सभी घटनाओं के पीछे अलग-अलग मंशाएं थीं और वे एक-दूसरे से जुड़ी हुई नहीं हैं।’’


यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Edited By

PTI News Agency

Recommended News

Related News