आंध्र प्रदेश में कोरोना वायरस संक्रमण के 6190 नये मामले सामने आये

9/29/2020 8:14:53 PM

अमरावती, 29 सितंबर (भाषा) आंध्र प्रदेश में मंगलवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 6190 नये मामले सामने आये जिससे प्रदेश में संक्रमितों की कुल संख्या बढ़ कर 687351 हो गयी। इसी बीच प्रदेश में 35 संक्रमितों की मौत हो गयी जिससे अब तक मरने वालों की संख्या बढ़ कर 5780 हो गई ।
प्रदेश में पिछले दो महीनों में यह पहला मौका है जब मंगलवार को संक्रमण दर 12 फीसदी से कम 11.99 फीसदी पर पहुंची है। प्रदेश में अब तक 57.34 लाख नमूनों की जांच की जा चुकी है।
ताजा बुलेटिन के अनुसार राज्य में अब तक संक्रमण मुक्त होने वाले लोगों की संख्या बढ़ कर 6,22,136 हो गयी है। प्रदेश में पिछले 24 घंटे में 9,836 मरीज संक्रमण मुक्त हुये हैं ।
बुलेटिन में कहा गया है कि प्रदेश में 35 अन्य मरीजों की मौत हो गयी जिससे राज्य में इस वायरस से अब तक मरने वाले लोगों की संख्या बढ़ कर 5780 हो गई। प्रदेश में फिलहाल 59435 मरीजों का उपचार चल रहा है।


यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

PTI News Agency

This news is Edited By PTI News Agency