चंद्रबाबू नायडू ने तेदेपा पोलित ब्यूरो का पुनर्गठन किया

10/19/2020 4:43:45 PM

अमरावती, 19 अक्टूबर (भाषा) तेलुगू देशम पार्टी के अध्यक्ष एन चंद्रबाबू नायडू ने सोमवार को पार्टी के पोलित ब्यूरो एवं केंद्रीय कमेटी का पुनर्गठन किया और वरिष्ठ नेता किंजरापु अच्छन नायडू को पार्टी की आंध्र प्रदेश इकाई का नया अध्यक्ष नियुक्त किया ।
एल रमना पार्टी के तेलंगाना इकाई के अध्यक्ष पद पर बने हुये हैं ।
चंद्रबाबू नायडू ने हालांकि आंध प्रदेश इकाई का पुनर्गठन नहीं किया है यद्यपि प्रदेश इकाई का नया अध्यक्ष नियुक्त किया है ।
अच्छन नायडू हाल ही में कई करोड़ के ईएसआई घोटाले में गिरफ्तार हो चुके हैं, उसके बाद उन्हें यह नया पद दिया गया है । वह तेदेपा विधायक दल के उप नेता भी हैं ।
फिल्म स्टार एवं दो बार के विधायक नंदमुरी बालकृष्ण को पहली बार पोलित ब्यूरो का सदस्य नियुक्त किया गया है । पोलित ब्यूरो में कुल 25 सदस्य हैं ।
बालकृष्ण, पोलित ब्यूरो में पार्टी के संस्थापक एन टी रामाराव के परिवार का प्रतिनिधित्व करेंगे । उन्होंने अपने दिवंगत भाई नंदमुरी हरिकृष्ण का स्थान लिया है ।
चंद्रबाबू के बेटे नारा लोकेश केंद्रीय समिति में महासचिव के पद पर बने हुये हैं और इस तरह वह पदेन पोलित ब्यूरो के सदस्य भी रहेंगे ।
इसके अलावा अन्य नेताओं को पोलित ब्यूरो में बतौर सदस्य नियुक्त किया गया है ।


यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Edited By

PTI News Agency

Recommended News