आंध्र प्रदेश में तीन महीने बाद कोरोना वायरस संक्रमण के सबसे कम 1,901 मामले सामने आए

10/26/2020 8:19:11 PM

अमरावती, 26 अक्टूबर (भाषा) आंध्र प्रदेश में बीते तीन महीने से अधिक समय बाद पहली बार कोरोना वायरस संक्रमण के सबसे कम 1,901 मामले सामने आए हैं।
ताजा बुलेटिन के अनुसार सोमवार सुबह नौ बजे से पहले के 24 घंटों के दौरान राज्य में 3,972 लोग संक्रमण से उबरे हैं जबकि 19 और रोगियों की मौत हो गई है।

राज्य में अब तक संक्रमित पाए गए लोगों की संख्या 8,08,924 है। इनमें से कुल 7,73,548 लोग संक्रमण से उबर चुके हैं। 6,606 की मौत हो चुकी है।

बुलेटिन में कहा गया है कि राज्य में इलाजरत रोगियों की संख्या अब 28,770 रह गई है।



यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

PTI News Agency

This news is Edited By PTI News Agency