आंध्र प्रदेश में कोविड-19 के 625 नए मामले

Saturday, Nov 28, 2020-08:12 PM (IST)

अमरावती, 28 नवंबर (भाषा) आंध्र प्रदेश में कोविड-19 के 625 नए मामले सामने आए हैं, जिसके बाद कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर शनिवार को 8,67,063 हो गई।
ताजा बुलेटिन में बताया गया कि पिछले 24 घंटे में सुबह नौ बजे तक पांच और लोगों की मौत हुई, जबकि 1,186 मरीज स्वस्थ हो गए। बुलेटिन के अनुसार अब 11,571 मरीजों का इलाज चल रहा है और अब तक 8,48,511 लोग स्वस्थ हो चुके हैं।

सरकारी आंकड़ों के अनुसार, आंध्र प्रदेश में अभी कुल संक्रमण की पुष्टि दर 8.70 फीसदी है। राज्य में स्वस्थ होने की दर 97.86 फीसदी है जबकि मृत्यु दर 0.81 फीसदी है।



यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Edited By

PTI News Agency

Related News