लगातार बारिश से फिर बढ़ा बरगी बांध का जलस्तर, फिर खुलेंगे गेट

8/12/2018 4:27:14 PM

जबलपुर : जिले में पिछले तीन दिनों से जोरदार बारिश हो रही है। शनिवार रात को शुरू हुई बारिश लगातार रविवार दोपहर बाद बंद हुई। मौसम विभाग के अनुसार अगले चौबीस घंटे में जोरदार बारिश होने की संभावना है। नदी नाले उफान पर हैं। ऐसे में बरगी बांध का जलस्तर भी लगातार बढ़ रहा है। जिसके चलते बांध के गेट महीने के अंत तक एक बार फिर खुल सकते हैं।



भूजल के लिए अच्छी बारिश
मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार रिमझिम बारिश गिरते जल स्तर के लिए बहुत लाभदायी साबित होगी। ये पानी बहने के बजाए जमीन में समा रहा है। जिससे गर्मियों में 250 फीट तक गिर चुके जलस्तर को फिर से रिचार्ज होने का अवसर मिल गया है। वैज्ञानिकों के अनुसार सावन की बारिश आने वाले दिनों के लिए अच्छी खबर लेकर आई हैं।



बरतें सावधानी
बदलते मौसम के कारण संक्रमण से होने वाली बीमारियां बढ़ गई हैं। रोजाना हजारों की संख्या में मरीज अस्पताल पहुंच रहे हैं। सरकारी अस्पतालों के आंकड़ों की बात करें तो वायरल से पीड़ित हजारों मरीज रोज इलाज कराने पहुंच रहे हैं। इनमें बच्चों व बूढ़ों की संख्या सबसे ज्यादा है। वहीं, बाहरी खानपान में एहतियात बरतने की सलाह भी दी गई है।

Prashar

This news is Prashar