दीक्षांत समारोह से पहले विश्वविद्यालय में कोरोना की दस्तक, राज्यपाल समेत समारोह में आने वाले हैं ये

2/17/2021 9:11:29 PM

इंदौर (सचिन बहरानी): देवी अहिल्या विश्वविद्यालय अधिकारियों में उस समय हड़कंप मच गया जब विश्वविद्यालय के रेक्टर और आईटी के हेड कोरोना पॉजिटिव पाए गए।

जानकारी के मुताबिक देवी अहिल्या विश्वविद्यालय में 19 फरवरी को दीक्षांत समारोह का आयोजन है। इससे पहले विश्वविद्यालय में करीब 10 लोगों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। इस बारे में जब कुलपति रेणु से सवाल किया गया तो उन्होंने कहा कि विश्वविद्यालय में 5 लोग कोरोना पॉजिटिव आए हैं।

वहीं, कुलपति ने बताया कि जिनकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। वे सब विश्वविद्यालय में नहीं आ रहे। बता दें कि दीक्षांत समारोह में महामहिम राज्यपाल आनंदीबेन पटेल, उच्च शिक्षा मंत्री मोहन यादव, इंदौर सांसद शंकर लालवानी और मंत्री तुलसी सिलावट के अलावा और अन्य नेता कार्यक्रम में पहुंचने वाले हैं।

कुलपति ने बताया कि दीक्षांत समारोह तय दिनांक पर ही होगा, जिन कर्मचारियों को कोरोना हुआ है वह समारोह के दिन विश्वविद्यालय नहीं आएंगे। वहीं, कोरोना गाइडलान का पालन किया जा रहा है।

shahil sharma

This news is Content Writer shahil sharma