गरीबों के अनाज पर डाका! शहडोल में सरकारी राशन दुकान से 100 क्विंटल गेहूं-चावल चोरी

Monday, Nov 10, 2025-12:51 PM (IST)

शहडोल। (कैलाश लालवानी): मध्य प्रदेश के शहडोल जिले के देवलोंद थाना क्षेत्र के धरी नंबर दो गांव में उस वक्त हड़कंप मच गया जब शासकीय राशन दुकान में चोरी की बड़ी वारदात सामने आई। देर रात अज्ञात चोरों ने दुकान का ताला तोड़कर गरीबों के लिए रखा करीब 100 क्विंटल अनाज पार कर दिया।

चोर दुकान के अंदर रखी 127 बोरी गेहूं (करीब 65 क्विंटल) और 57 बोरी चावल (लगभग 30 क्विंटल) उठा ले गए। चोरी हुए अनाज की कुल कीमत तीन लाख रुपये से अधिक बताई जा रही है। सुबह जब सेल्समैन मनोज कुमार त्रिपाठी दुकान पहुंचे तो ताले का कुंदा टूटा मिला और अंदर रखा पूरा अनाज गायब था।

PunjabKesariयह अनाज गरीबों के बीच वितरण के लिए रखा गया था। वारदात के बाद इलाके में सनसनी फैल गई है। ग्रामीणों ने इसे गरीबों के हक पर डाका बताया और पुलिस से जल्द कार्रवाई की मांग की है।

फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है और आसपास के क्षेत्रों में चोरों की तलाश जारी है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Himansh sharma

Related News