छत्तीसगढ़ स्कूल शिक्षा बोर्ड का बड़ा फैसला, ऑफलाइन होगी 10वीं-12वीं की परीक्षा, मान्यता प्राप्त स्कूलों में बनेंगे परीक्षा केंद्र

2/11/2022 11:13:09 AM

रायपुर(इमरान मलीक): छत्तीसगढ़ स्कूल शिक्षा बोर्ड ने परिक्षाओं को लेकर एक बड़ा फैसला सुनाया है। अब 10वीं 12वीं के छात्र अपने ही स्कूल में परीक्षा दे सकेंगे। सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने के लिए परीक्षा केंद्र की संख्या बढ़ाई गई है। अब छात्र 6787 परीक्षा केंद्र अंतर्गत परीक्षा होगी। मान्यता प्राप्त सभी स्कूलों को परीक्षा केंद्र बनाने का आदेश दिया गया है।

इस अलावा स्कूल शिक्षा विभाग को लेकर बड़ा आदेश जारी किया गया है। स्कूली शिक्षा ट्रांसफर के लिए ऑनलाइन आवेदन अनिवार्य किया गया है। यह आवेदन एनआईसी की वेबसाइट पर करना होगा। पोस्टिंग के लिए भी आवेदन करना होगा।

meena

This news is Content Writer meena