चुनाव ड्यूटी पर तैनात 110 कर्मचारी नहीं कर पाएंगे मतदान

5/18/2019 3:16:52 PM

इंदौर: चुनाव ड्यूटी पर तैनात 110 कर्मचारी इस बार मतदान नहीं कर पाएंगे। ये वो कर्मचारी हैं जो निर्वाचन का काम तो कराएंगे लेकिन खुद अपने मताधिकार का प्रयोग नहीं कर सकेंगे। जिसके बाद चुनाव आयोग की कार्यप्रणाली पर सवाल खड़े हुए हैं।



जानकारी के अनुसार, देवी अहिल्या विश्वविद्यालय के कई कर्मचारियों की ड्यूटी तो निर्वाचन के लिए लगाई गई, लेकिन ये कर्मचारी निर्वाचन कार्यालय से इलेक्शन ड्यूटी सर्टिफिकेट प्राप्त नहीं कर सके। क्योंकि इनकी ड्यूटी 15 मई को चुनाव में लगाई जबकि निर्वाचन में ड्यूटी देने वाले कर्मचारियों के लिए इलेक्शन ड्यूटी सर्टिफिकेट पहले ही वितरित किए जा चुके थे। आपको बता दें कि चुनाव में ड्यूटी करने वाले अधिकारी कर्मचारी बिना इलेक्शन ड्यूटी सर्टिफिकेट के वोट नहीं कर सकते।

वैसे तो चुनाव आयोग आम वोटर्स को मतदान करने के लिए जागरुक करता रहा है लेकिन खुद अपने कर्मचारियों का ख्याल रखने में इतनी बड़ी चूक कैसे हो गई?

ASHISH KUMAR

This news is ASHISH KUMAR