रेत माफिया पर 111 करोड़ का जुर्माना, एसडीएम की कार्रवाई के बाद खनन माफिया में हड़कंप

Saturday, May 25, 2024-03:04 PM (IST)

पन्ना (टाइगर खान) : पन्ना में हो रहे रेत के अवैध उत्खनन को लेकर पन्ना प्रशासन एक्टिव हो गया है। एसडीएम ने 16 मई को अजयगढ़ की केन नदी में राजस्व अमले के साथ छापेमारी की। बिना परमिशन के रेत माफिया केन नदी की सुनहरा व वीरा रेत खदान में अवैध खनन कर रहा था। इस दौरान रेत का अवैध खनन करते 6 एलएनटी मशीन, व 25 ट्रक जप्त किए थे। कार्यवाही के दौरान रेत माफिया प्रशासन से जप्त की गई 2 एलएनटी मशीन एवं 20 ट्रकों को छुड़ाकर भी ले गये, मामला मीडिया की सुर्खियों में आने के बाद अब प्रशासन ने मामले में गंभीरता दिखाई।

PunjabKesari

बता दें अजयगढ़ एसडीएम ने अवैध खनन मामले में अलग-अलग प्रकरण तैयार कर खनन माफिया पर 111 करोड़ का जुर्माना लगाकर प्रकरण खनिज विभाग को भेजा है। प्रकरण में भागे हुए वाहनों का भी जिक्र किया गया है।

PunjabKesari

हालांकि प्रशासन की अभिरक्षा से भागे हुए वाहनों एवं खनन माफिया के खिलाफ अब तक कोई बड़ी कार्यवाही नहीं की गई, जिससे प्रशासन पर एक सवालिया निशान भी खड़ा हो रहा है। अब देखना यह होगा कि प्रशासन 111 करोड़ की वसूली कैसे करता है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

meena

Related News