1111 औषधीय पौधे रोपकर बनाया वर्ल्ड रिकॉर्ड

8/24/2018 3:28:59 PM

उज्जैन : श्रावण के 27वें दिन उज्जैन में मंत्रोच्चार के साथ एक वक्त पर 1111 औषधीय पौधे रोपने का वर्ल्ड रिकॉर्ड बना। गोल्डन बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड के एशिया हेड मनीष विश्नोई ने इसका प्रमाण पत्र महर्षि पाणिनि संस्कृत एवं वैदिक विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. रमेशचंद्र पंडा और राज्यपाल आनंदीबेन पटेल को प्रदान किया।
 कुलपति ने राज्यपाल से पाणिनि विश्वविद्यालय को यूजीसी से 12-बी की मान्यता दिलाने का अनुरोध किया। कहा कि विश्वविद्यालय में 400 विद्यार्थी है। 6 विषय पाठ्यक्रम पढ़ाने को 6 स्थायी अध्यापक एवं 17 अतिथि विद्वान नियुक्त हैं। विश्वविद्यालय को 12 बी की मान्यता न मिलने से यूजीसी से वित्तीय मदद भी नहीं मिल रही। इस पर राज्यपाल ने आश्वासन दिया।

 

 

suman

This news is suman