भोपाल में कोरोना के 12 नए मामले, स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारी भी शामिल

4/7/2020 1:03:16 PM

भोपाल(इजहार हसन खान): अब तक कोरोना का हॉटस्पॉट इंदौर बना हुआ था लेकिन अब इसके साथ राजधानी राजधानी भोपाल में भी कोरोना का कहर बढ़ता ही जा रहा है। मंगलवार को आई रिपोर्ट के मुताबिक भोपाल में कोरोना के 12 और नए मरीज पॉजिटिव पाए गए हैं। सबसे बड़ी बात यह है कि इन संक्रमितों में स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारी के अलावा 7 उनके परिजन है। बीते 24 घंटों में एक साथ ही भोपाल में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 75 हो गई है।

PunjabKesari

मुख्य चिकित्सा और स्वास्थ्य अधिकारी सुधीर कुमार डेहरिया ने बताया की मंगलवार सुबह प्राप्त हुई रिपोर्ट के अनुसार भोपाल में कोरोना संक्रमित 12 नए मरीज मिले थे । आज सुबह 12 संक्रमित व्यक्तियों की सेम्पल रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। यह सभी स्वास्थ्य और पुलिस विभाग के कर्मचारी है। इनमें से 5 व्यक्ति स्वास्थ विभाग के कर्मचारी है और 7 मरीज पुलिस और उनके परिवार के लोग है। इनमें से महेंद्र मर्सकोले, सौरभ श्रीवास्तव, सुनील यादव , अशोक कुमार और धर्मेंद्र कुशवाह स्वास्थ विभाग के कर्मचारी है शेष 7 पुलिस विभाग के और उनके परिवार के सदस्य है। आपको बता दें कि भोपाल में अब तक 74 लोग इस संक्रमण के पाए गए है। जिनमे से दो मरीजों ने ठीक होकर घर वापसी की है जबकि एक ने इलाज दौरान दम तोड़ दिया था।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Edited By

meena

Recommended News

Related News