13 कबूतरों की हुई मौत, पुलिस ने करवाया पोस्टमार्टम, जानिए क्या है पूरा

2/21/2022 7:29:53 PM

इंदौर(सचिन बहरानी): इंदौर के द्वारकापुरी थाना क्षेत्र में एक बड़ा ही पेचीदा मामला सामने आया है। जहां कबूतरों को लेकर हुए विवाद के बाद एक परिवार के पाले हुए 13 कबूतरों को जहर देने की शिकायत की गई है। अब पुलिस मरे हुए कबूतरों का पोस्टमार्टम करने के बाद प्रकरण दर्ज करने की बात कही है।

इंदौर के द्वारकापुरी थाना क्षेत्र स्थित कबीट खेड़ी में रहने वाले परिवार और उन्हीं के घर के पास में रहने वाले परिवार के यहां पर कबूतर पाले जाते हैं लेकिन पिछले दिनों दोनों ही परिवारों में कबूतरों को लेकर आपसी विवाद हो गया था जिसके बाद एक परिवार के करीबन 13 कबूतरों की अचानक से मौत हो गई जिससे आहत परिवार ने पड़ोसियों पर आरोप लगाया है।



उनका कहना है कि उनके कबूतरों को जहर देकर मारा गया है। पूरा मामला जब थाने पहुंचा तो पुलिस ने भी मरे हुए कबूतरों का पोस्टमार्टम करा कर जांच करने के बाद प्रकरण दर्ज करने की बात कही है। फिलहाल पूरे ही मामले में मरे हुए दो कबूतरों का जिला पशु चिकित्सालय में पोस्टमार्टम किया जा रहा है और जांच के बाद पुलिस ने प्रकरण दर्ज करने की बात कही है।

meena

This news is Content Writer meena