MP में कोरोना मामलों ने फिर पकड़ी रफ्तार, बीते 24 घंटों में आंकड़ा 1300 पार

3/21/2021 1:29:44 PM

भोपाल: MP में कोरोना ने एक बार फिर रफ्तार पकड़ ली है। बीते 24 घंटों में प्रदेश में 1308 कोरोना के नए मामले सामने आए हैं। प्रदेश में संक्रमितों का कुल आंकड़ा 2,74405 पहुंच गया है।

मामले की गंभीरता को देखते हुए शिवराज सरकार ने प्रदेश के तीन शहरों में एक दिन का लॉकडाउन लगाया है। अब हर रविवार भोपाल, जबलपुर और इंदौर में अगले आदेशों तक पूर्ण रूप से लॉकडाउन रहेगा।

शनिवार को कोरोना संक्रमित 2 मरीजों की मौत हुई है, जिसके बाद मरीजों की मौत का आंकड़ा बढ़कर 3,903 हो गया है। शनिवार को सबसे ज्यादा संक्रमित राजधानी भोपाल में मिले हैं। यहां 345 लोगों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटीव आई है।

वहीं, इंदौर में 317 तो जबलपुर में 116 जबकि ग्वालियर में 37 संक्रमित मिले हैं। अब तक प्रदेश में 2,631,58 मरीज स्वस्थ होकर घर लौट चुके हैं, जबकि 7344 मरीज एक्टिव है।

shahil sharma

This news is Content Writer shahil sharma