इंदौर में कोरोना का बड़ा धमाका एक साथ 131 मामले आए सामने

5/14/2020 4:57:16 PM

इंदौर(गौरव कंछल): मध्य प्रदेश के इंदौर की हालत चिंताजनक होती जा रही है। यहां बुधवार को एक साथ कोरोना के 131 मरीज सामने आए। इसके साथ ही कोरोना से संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 2238 हो गई है और एक मरीज की मौत के साथ ही मरने वालों की संख्या 96 हो गई है। आए दिन मरीजों की संख्या में तेजी से इजाफा हो रहा है। जिसे लेकर अब शिवराज सरकार के माथे पर भी चिंता की लकीरे साफ नजर आ रही है। मरीजों की संख्या में हो रहे इजाफे से एक बात तो साफ है कि इंदौर में लॉकडाउन में कोई राहत नहीं मिलेगी और इसकी अवधि बढ़ी दी जाएगी।

PunjabKesari

स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी हेल्थ बुलेटिन के अनुसार, शहर में बुधवार को 1728 सैंपल लिए गए जिनमें से 1422 की जांच की गई। इनमें 131 नए पॉजिटिव मरीज सामने आए हैं। एक व्यक्ति की मौत के साथ मृतकों की संख्या बढ़कर 96 हो गई है। आपको बता दें कि वही प्रदेश में कोरोना मरीजों का आंकड़ा 4000 हजार के पार हो गया है। अबतक प्रदेश में 140 से ज्यादा मौते हो चुकी है। प्रदेश के 52 में से 42 जिले कोरोना की चपेट में आ चुके हैं। इनमें से कुछएक जिले ग्रीन जोन में थे जो हाल ही में कोरोना के शिकार हुए हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Edited By

meena

Recommended News

Related News