मोबाइल फटने से 14 साल की बच्ची की मौत, चार्ज लगा कर देख रही थी फोन

Saturday, May 10, 2025-07:59 PM (IST)

इंदौर (सचिन बहरानी) : मध्य प्रदेश आर्थिक राजधानी इंदौर के सांवेर थाना क्षेत्र में एक 14 वर्षीय बच्ची की मोबाइल फटने में गंभीर रूप से घायल हो गई थी जिसकी इलाज के दौरान मौत हो गई पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है।

जानकारी के मुताबिक, सांवेर थाना क्षेत्र की रहने वाली 14 वर्षीय उर्वशी चौधरी अपनी मौसी के यहां गई थी। वह मोबाइल चार्जिंग पर लगाकर उसका इस्तेमाल कर रही थी, इस दौरान अचानक से मोबाइल फट गया। जिससे उर्वशी बुरी तरह से घायल हो गई। परिजन उसे अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां उसकी इलाज के दौरान मौत हो गई। फिलहाल पुलिस ने मर्ग कायम कर उसका पोस्टमार्टम करवाया और शव परिजन के सुपुर्द कर दिया है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

meena

Related News