बागेश्वर धाम से 14 साल की किशोरी हुई लापता, परिजनों ने लगाए गंभीर आरोप
Monday, Sep 29, 2025-05:56 PM (IST)

छतरपुर (राजेश चौरसिया) : मध्य प्रदेश के छतरपुर जिले में स्थित बागेश्वर धाम से देशभर के कोने कोने से श्रद्धालु पहुंचते हैं। लेकिन पिछले कुछ दिनों से वहां से अचानक महिलाओं के लापता होने की खबरें सामने आई है। इसी कड़ी में एक और नाबालिग के अचानक लापता होने की जानकारी आई है।
परिजनों ने बमीठा थाना क्षेत्र अंतर्गत सदना ग्राम निवासी तिजवा पाल ने छतरपुर पुलिस अधीक्षक को एक शिकायती आवेदन देते हुए बताया कि विगत महीने 19.8.2025 को मजदूरी करने के लिए बाहर गया था जब मैं शाम को घर पहुंचा तो पता लगा कि मेरी पुत्री राधा पाल बागेश्वर धाम गढ़ा से 11:00 बजे से लापता है। तब हमने बागेश्वर धाम चौकी पहुंचकर शिकायत दर्ज कराई और फिर बमीठा थाना पहुंचकर fir दर्ज करवाई परंतु आज एक महीना बीत जाने के बाद भी पुलिस मेरी बच्ची का पता नहीं लगा पाई है।
बमीठा थाने जाने पर पुलिस हमें वहां से भगा देती है और कोई जानकारी नहीं देती है जिससे परेशान होकर आज हमने छतरपुर पुलिस अधीक्षक को अपनी पुत्री राधा पाल का जल्द से जल्द पता लगाने हेतु आवेदन दिया है।