मास्को से एयर इंडिया की फ्लाइट से 143 यात्री पहुंचे इंदौर

7/2/2020 12:49:16 PM

इंदौर(गौरव कंछल): कोरोनावायरस के चलते एयरइंडिया की फ्लाइट से 143 यात्री मॉस्को से दिल्ली होते हुए देवी अहिल्याबाई  होल्कर अंतरराष्ट्रीय विमानतल इंदौर पहुंचे। इनमें से 24 यात्री इंदौर के थे। इनको होटल लेमन ट्री में इंस्टिट्यूशनल क्वारन्टीन कराया गया। यह फ्लाइट सुबह 3.35 पर इंदौर पहुंची है। बता दें कि भारत सरकार ने विश्व के अलग-अलग देशों में फंसे भारतीयों को वंदे भारत मिशन के तहत भारत लाया जा रहा है। इसी के चलते इंटरनेशनल एयरपोर्ट इंदौर भी लगातार विदेशों से यात्रियों का आना जारी है।

PunjabKesari

हालांकि हेल्थ प्रशसान ने कोरोना शुरू होने के पहले जिस तरह से लापरवाही बरत कर यात्रियों को क्वारंटाइन नहीं किया गया था उसके बाद देशभर में कोरोना फैल गया था जैसा की पूरे विश्व में हुआ था वैसा भारत में भी हुआ था। यही वजह रही कि अब तमाम यात्रियों को क्वारेंटाइन कराने के साथ-साथ उनका टेस्ट भी कराया जा रहा है। वहीं कोविड नोडल ऑफिसर और एयर मोनिटरिंग अधिकारी ने बताया कि ये यात्री 19 से 25 वर्ष की आयु के है और सभी स्टूडेंट है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Edited By

meena

Recommended News

Related News