जिले में 15 लाख लोग पी रहे है कॉलीफार्म बैक्टीरिया युक्त पानी, जांच में हुआ खुलासा

1/6/2019 9:25:18 AM

जबलपुर: जबलपुर में कोलीफॉर्म मिला पानी सप्लाई किया जा रहा है.। शहर के 15 लाख लोग ये पानी पी रहे हैं। कोलीफॉर्म एक खतरनाक बैक्टीरिया है , जो जानवरों में पाया जाता है और कई बीमारियों की जड़ है।  जबलपुर में काफी समय से लंगड़ा बुख़ार, चिकिनगुनिया, वायरल फीवर और किडनी की बीमारी बुरी तरह फैल रही हैं। इसकी वजह किसी को समझ नहीं आ रही थी।


अब पानी की जांच होने पर ख़ुलासा हुआ है कि नगर-निगम शहर में जो पानी सप्लाई किया जा रहा है। उसमें कोलीफॉर्म नाम का बैक्टीरिया भरा पड़ा है। जबलपुर में 79 वॉर्ड हैं। पूरे शहर में अलग-अलग जगहों से पानी के 100 से ज़्यादा सैंपल लिए गए थे। जांच होने पर कोई सैंपल पूरी तरह काला हो गया तो कुछ में बैक्टीरिया साफ दिखायी देने लगा। ये सैंपल देखने के बाद पीएचई विभाग की डिस्ट्रिक्ट वॉटर टैस्टिंग लैबोरेटरी में जांच की गयी तो रिपोर्ट में पुष्टि हो गयी। रिपोर्ट में ख़ुलासा हुआ कि पानी में कोलीफॉर्म तय मानक से कई हज़ार गुना ज़्यादा है।




क्या है कॉलीफॉर्म

  • कॉलीफॉर्म एक बेहद हानिकारक बैक्टीरिया है जो शरीर के अंदर जाकर कई घातक बीमारियां फैलाता है। ये जानवरों में पाया जाता है। 
  • इससे बुखार, किडनी डैमेज, जैसी कई घातक बीमारियां होती हैं। 
  • ये बैक्टीरिया इम्यून सिस्टम ख़त्म कर देता है. इससे इंसान की रोग प्रतिरोधक क्षमता ख़त्म हो जाती है।

     

suman

This news is suman