विधानसभा में गूंजा कुत्तों की नसबंदी का मुद्दा, MP के 5 शहरों में करोड़ों खर्च पर समस्या ज्यों की त्यों

3/17/2021 2:36:13 PM

भोपाल: प्रदेश में अवारा कुत्तों की नसबंदी का मामला मंगलवार को विधानसभा में गूंजा। इस बात को लेकर बीजेपी विधायक यशपाल सिसोदिया ने सरकार से सवाल करते हुए कहा कि प्रदेश में आवारा कुत्तों का आतंक दिन-प्रतिदिन बढ़ता जा रहा है। इसको लेकर सरकार क्या रही है? इस पर नगरीय प्रशासन ने चौंकाने वाला जवाब दिया, जिसे सुनकर सदन में बैठे सदस्य हैरान रह गए।

नगरीय प्रशासन ने अपने सवाल का जवाब देते हुए कहा कि सरकार प्रदेश के 5 बड़े शहरों में पिछले पांच साल में आवारा कुत्तों की संख्या नियंत्रित करने के लिए नसबंदी पर 17 करोड़ रुपये खर्च किए हैं। इस पर सवाल उठाते हुए बीजेपी विधायक यशपाल सिंह सिसोदिया ने कहा कि सरकार ने कुत्तों की नसबंदी की जिम्मेदारी एनजीओ को दी है, जो सवालों के घेरे में है।

यशपाल सिसोदिया ने कहा कि इनमें दो एनजीओ हैदराबाद और दो एनजीओ भोपाल के हैं, लेकिन इसके बावजूद भी नसबंदी का अभियान कहीं चलता नजर नहीं आता है। ऐसे में करोड़ों रुपये खर्च होने पर सवाल उठ रहे हैं। इस पर सरकार को गंभीरता से विचार करना चाहिए।

अवारा कुत्तों की नशबंदी के लिए शहरों में खर्च

इंदौर में 1 लाख 6 हजार कुत्तों की नसबंदी पर 7 करोड़ 46 लाख रुपये खर्च।

भोपाल में 1 लाख 4 हजार कुत्तों की नसबंदी पर 6 करोड़ 76 लाख रुपयये खर्च।

जबलपुर में 31 हजार 385 कुत्तों की नसबंदी पर 1 करोड़ 70 लाख रुपये खर्च।

उज्जैन में 9000 कुत्तों की नसबंदी पर 50 लाख रुपये खर्च।

ग्वालियर में 13277 कुत्तों की नसबंदी पर 53 लाख रुपये हुए खर्च।

 

 

 

shahil sharma

This news is Content Writer shahil sharma