पूर्व सरपंच के ढाबे से 17 हजार लीटर डीजल जब्त, एक गिरफ्तार

10/2/2019 12:32:47 PM

ग्वालियर (अंकुर जैन): क्राइम ब्रांच पुलिस ने मोहना थाना क्षेत्र के दौरार में एक ढाबे पर छापा मारकर 92 ड्रम में भरा करीब 17 हजार लीटर डीजल जब्त कर लिया।  मामले में पुलिस ने ढाबा संचालक को भी गिरफ्तार किया है। बताया जा रहा है कि ढाबा संचालक रायरू डिपो से निकलने वाले टैंकरों से आधी कीमत पर डीजल खरीदकर इसे 10 से 20 रुपए कम रेट पर ट्रक, बस ऑपरेटरों ग्रामीणों को बेचते थे। ढाबा संचालकों व जब्त डीजल को मोहना थाने के सुपुर्द कर दिया गया है और मोहना थाने में ईसी एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज कर लिया गया है।



 

बताया जा रहा है कि SP नवनीत भसीन के निर्देश पर क्राइम ब्रांच TI दामोदर गुप्ता टीम के साथ मोहना क्षेत्र के ढाबों की पड़ताल के लिए निकले थे। पुलिस को जानकारी मिली थी कि दौरार क्षेत्र में एक ढाबे पर भारी मात्रा में डीजल रखा हुआ है। इस बीच क्राइम ब्रांच टीम के सदस्य शक्ति सिंह व कीर्ती ने ढाबों की पड़ताल की। जिससे दौरार के पास ढाबे में डीजल से भरे ड्रम मिले। पुलिस ने ढाबे से पूर्व सरपंच हरिमोहन को गिरफ्तार कर डीजल से भरे 92 ड्रम बरामद कर लिया। मामले को लेकर SDOP प्रवीण अष्ठाना ने बताया कि एक आरोपी वीर सिंह धाकड़ अभी फरार है और पुलिस उसकी तलाश कर रही है।

Vikas kumar

This news is Vikas kumar