18 प्लस का वैक्सीनेशन शुरु, सेंटर के बाहर लगी लंबी लंबी कतारें

5/5/2021 12:40:14 PM

भोपाल(इजहार हसन खान): मध्यप्रदेश में आज से 18 से 44 वर्ष तक के लोगों का निशुल्क टीकाकरण शुरु हुआ। राजधानी भोपाल के नवीन कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में वैक्सीन लग रही है। लोगों को वैक्सीनेशन की जानकारी नहीं होने के कारण सेंटर के बाहर भीड़ जमा हुई है। सेंटर के बाहर लंबी कतारें लगने की वजह से सेंटर में अव्यवस्थाएं नजर आई।

PunjabKesari

गौरतलब है कि शिवराज सिंह चौहान ने कहा था कि प्रदेश में 18 से 44 वर्ष आयुवर्ग के लोगों का नि:शुल्क टीकाकरण पांच मई से शुरू होगा। उन्होंने कहा कि टीकाकरण के लिए 5.29 करोड़ खुराक की संभावित आवश्यकता के दृष्टिगत कोविशील्ड एवं कोवैक्सीन दोनों टीका निर्माताओं को क्रय आदेश जारी किए गए हैं। चौहान ने कहा कि टीकाकरण के लिए खुराकों की जल्द से जल्द आपूर्ति के लिए आयात की संभावनाओं को भी खंगाला जा रहा है। 45 वर्ष से अधिक आयु के व्यक्तियों का टीकाकरण कार्य यथावत जारी रहेगा।

PunjabKesari

बता दें कि प्रदेश में 18 से 44 वर्ष आयुवर्ग के लोगों का टीकाकरण एक मई से होना था, लेकिन टीका निर्माता कंपनियों से खुराक प्राप्त नहीं होने के कारण इसमें देरी हो गई।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

meena

Recommended News

Related News