मास्क न लगाने पर 18 दुकानें हुई सील, लगातार कोरोना के बढ़ते संक्रमण पर सख्त हुआ प्रशासन

8/20/2020 1:31:33 PM

सिवनी (अब्दुल क़ाबिज़ खान): सिवनी कलेक्टर व पुलिस अधीक्षक ने जिले में बढ़ते हुए कोरोना महामारी के संक्रमण के मद्देनजर नगरीय क्षेत्र सिवनी के बाजारों में औचक निरीक्षण किया, इस दौरान सोशल डिस्टेंसिनग का पालन न करने वाले लोगों को समझाइश दी गई। वहीं कुछ प्रतिष्ठानों के मालिकों द्वारा स्वयं मास्क न लगा कर, साथ ही उन लोगों को जो बगैर मास्क लगाए दूकानों से सामान खरीदने खड़े थे, उनके खिलाफ सख्ती से कार्रवाई की गई।



नगर के बाहुबली चौक, गणेश चौक, छिंदवाड़ा रोड़, बड़े मिशन के सामने, जनता नगर व अन्य स्थानों में सोशल डिस्टेंसिनग का पालन न कर व प्रशासन द्वारा जारी निर्देशों का पालन न कर बगैर मास्क लगाए व्यक्तियों को सामान देने पर प्रशासन द्वारा 18 दुकानों को सील कर वैधानिक कार्रवाई की गई है। एसपी ने कहा है कि सिवनी पुलिस लोगों से अपील करती हैं कि कोविड-19 महामारी के बचाव हेतु जारी दिशा निर्देशों के तहत अपने घरों पर

Vikas kumar

This news is Vikas kumar