इस दिन तक बंद रहेंगे पहली से आठवीं तक के स्कूल, जारी हुई नोटिफिकेशन

3/30/2021 5:25:29 PM

भोपाल: कोरोना महामारी के चलते प्रदेश में पहली से आठवीं तक के स्कूल 15 अप्रैल तक नहीं खुलेंगे। कोरोना संक्रमण के चलते सरकार ने ये आदेश जारी किए हैं। नौवीं से 12 वीं तक की कक्षाएं एक अप्रैल से शुरू हो सकती हैं। कोरोना महामारी के चलते प्रदेश में एक साल से स्कूल बंद हैं।

पहली से लेकर आठवीं तक के सभी सरकारी और निजी स्कूल 15 अप्रैल तक बंद रहेंगे। नौंवी से लेकर 12वीं तक की कक्षाएं पहले के जारी आदेश के अनुसार एक अप्रैल से लगाई जा सकती हैं। प्रदेश में 31 मार्च तक सभी तरह के शिक्षण संस्थान बंद किए गए थे। इसके बाद अब शिक्षा विभाग ने मंगलवार को नए आदेश जारी किए हैं।

बता दें कि प्रदेश में कोरोना के मामले लगातार बढ़ रहे हैं। सोमवार को प्रदेश में 23 हजार 249 लोगों के सैंपल जांच के लिए गए। इनमें से 2323 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है।  प्रदेश में अब एक्टिव केस की संख्या 15 हजार के पार पहुंच गई है। वहीं, मौत का आंकड़ा 4 हजार के करीब है। बीते 24 घंटों की बात की जाए तो इंदौर में 609 और भोपाल में 469 कोरोना के नए केस आए हैं। वहीं, जबलपुर में 159 नए केस आने से प्रशासन की चिंता बढ़ गई है। ग्वालियर में 95 और रतलाम में 94 नए केस आए हैं। इसके अलावा 15 जिलों में 20 से अधिक नए केस सामने आए हैं।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

shahil sharma

Recommended News

Related News