Neemuch News: पुलिस पर फायरिंग करने वाले 5 में से 2 बदमाश पकड़े गए, 4 क्विंटल डोडा चूरा जब्त

12/27/2022 3:16:39 PM

नीमच (सिराज खान): मध्य प्रदेश में मादक पदार्थों की तस्करी (Smugging of Narcotic) के केस रुक नहीं रहे हैं। प्रदेश में आये दिन अवैध मादक पदार्थ के साथ आरोपियों की गिरफ्तारी होती है। इसके बाद भी मादक पदार्थ का कारोबार थमने का नाम नहीं ले रहा है। इसी कड़ी में नीमच के मर्केट थाना क्षेत्र में 4 क्विंटल डोडा चूरा के साथ एक चार पहिया वाहन को जब्त किया है। साथ ही पुलिस ने डोडा चूरा (Narcotic drugs) की तस्करी करने वाले 2 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। इस दौरान 3 आरोपी मौके से फरार हो गये। बताया जा रहा है कि आरोपी को पकड़ने पहुंची पुलिस पर बदमाशों ने फायरिंग कर दी। देर रात हुई फायरिंग में तस्कर और पुलिस की ओर से 3-3 राउंड फायर किए गए थे। 

फायरिंग करने वाले 3 बदमाश अब भी फरार 

नीमच पुलिस (Neemuch police) ने बताया मुखबिर की सूचना पर भरभड़िया फंटे पर पुलिस जवानों (police constable) ने नाकाबंदी शुरू की। तभी एक कार पायलेटिंग पुलिस के सामने से गुजरने लगी। इसके अलावा कुछ आरोपी बाइक पर सवार थे। तभी पायलेटिंग करने वाले मोटर साइकल सवार 2 बदमाश भागने में कामयाब रहे। लेकिन पुलिस ने सुझबुझ दिखाते हुए कार को रोकने का प्रयास किया लेकिन बदमाश कार को तेज रफ्तार से भागते हुए बेरिकेटस तोड़ने हुए आगे निकल गए। तभी कार का बैलेंस बिगड़ गया और कार असंतुलित होकर डिवाइडर से टकरा गई। इतने में एक आरोपी ने गल निकालते हुए पुलिस पर फायर कर दिया।

20 कट्टों में 4 क्विंटल डोडा चूरा बरामद

सभी आरोपी फायरिंग करते हुए भरभड़िया फंटे की तरफ भागने लगे। जैसे तैसे पुलिस ने ड्राइवर को पकड़ा। ऐसे करते हुए पुलिस ने हमला करने वाले 2 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। पकड़े गये दोनों आरोपियों ने अपने नाम भूपेन्द्र सिंह जाट और भरतराम सिंह परमार निवासी बाडमेर, राजस्थान है। पुलिस ने कार में से 20 कट्टों में 4 क्विंटल डोडा चूरा बरामद किया है। साथ ही 1 पिस्टल और 2 जिंदा राउंड भी जब्त किए हैं। पुलिस अब आरोपियों का रिमांड लेकर सभी से बारिकी से पूछताछ करेगी।  

Devendra Singh

This news is News Editor Devendra Singh