दिल्ली से चोरी की गाड़ियां बेचने वाले 2 आरोपी इंदौर से गिरफ्तार, ऐसे देते थे वारदात को अंजाम

10/27/2022 4:15:54 PM

इंदौर(सचिन बहरानी): मध्य प्रदेश की आर्थिक राजधानी इंदौर में वाहन चोरी की घटनाओं में लगातार वृद्धि देखने को मिल रही है। उसी को देखते हुए क्राइम ब्रांच भी पूरे शहर में सक्रिय हैं। इसी कड़ी में क्राइम ब्रांच ने खजराना क्षेत्र से दो वाहन चोरों को गिरफ्तार किया है जो दिल्ली से वाहन चुराकर इंदौर में बेच रहे थे।

PunjabKesari

आपको बता दें वाहन चोरी के मामले में क्राइम ब्रांच ने खजराना क्षेत्र से सोनू और आफताब को गिरफ्त में लिया है। आरोपियों ने दिल्ली की चोरी हुई तीन गाड़ियों को इंदौर में बेचा है जिसमें से एक वाहन मालिक ने अपनी एक्सीडेंटल गाड़ी सुधरने को दी थी और इन दोनों ने हुबहू वैसी चोरी की गाड़ी वाहन मालिक को दे दी। वाहन मालिक को कुछ गड़बड़ लगी तो उसने इसकी शिकायत पुलिस से की ऐसे ही 2 गाड़ियां और चोरों की बेच दी जब गाड़ी मालिकों ने चेक किया तो उनको शक हुआ तब इस पूरे मामले का खुलासा हुआ। क्राइम ब्रांच डीसीपी ने बताया कि यहां से दिल्ली पुलिस को भी सूचना दे दी गई। आगर डीसीपी ने बताया कि दिल्ली से गाड़ियां कैसे यहां आती थी अभी आगे इनसे और पूछताछ की जा रही है कि किस तरह से किस नेटवर्क से इंदौर यह गाड़ियां आती थी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

meena

Recommended News

Related News