लखनऊ v/s हैदराबाद Match पर online सट्टेबाजी करते 2 गिरफ्तार, 2 mobile, 1 LED व लाखों की नगदी बरामद

4/6/2022 1:28:43 PM

इंदौर(सचिन बहरानी): इंदौर की क्राइम ब्रांच और भंवरकुआ पुलिस ने संयुक्त कार्यवाही करते हुए ऑनलाइन क्रिकेट का सट्टा चलाने वाले 2 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए सटोरियो से 2 मोबाइल 1 LED टीवी, व 3,55,000 रुपए की नगदी और सट्टे का करोड़ों का हिसाब–किताब मिला है। आरोपियों द्वारा लखनऊ v/s हैदराबाद 20–20 मैच पर ऑनलाइन सट्टा लगवाया जा रहा था। पकड़े गए आरोपी वेबसाइट के माध्यम से ग्राहकों की आईडी बनाकर मोबाइल के माध्यम से ऑनलाइन सट्टा संचालित कर रहे थे।

इंदौर क्राइम ब्रांच को मुखबिर से सूचना मिली थी कि भंवरकुआ क्षेत्र के संत नगर चर्च के सामने मकान न. 291 में ऑनलाइन क्रिकेट मैच का सट्टा संचालित किया जा रहा है। मुखबिर की सूचना पर क्राइम ब्रांच टीम व थाना भंवरकुआ के द्वारा संयुक्त कार्यवाही करते हुए मुखबिर के द्वारा बताए स्थान पर दबिश देते हुए मकान में टीवी चालू दिखी जिस पर आईपीएल का लखनऊ v/s हैदराबाद मैच चल रहा था एवं कमरे में मौजूद दो व्यक्तियों को पकड़ा जिसने अपना नाम अजीत सिंह उर्फ गोलू और जगजीत सिंह होना बताया। वही पुलिस ने दोनों आरोपियों से पूछताछ की तो मोबाइल में इंटरनेट व वेबसाइट से ग्राहकों को आईडी बनाकर आईपीएल का लखनऊ v/s हैदराबाद 20–20 मैच में सट्टा खेलना व खिलवाना स्वीकार किया।

meena

This news is Content Writer meena