खेलते-खेलते हलाली नदी में डूबने से 2 बच्चों की मौत, सांसे लौट आए इसलिए नमक के ढेर में रखी लाशें

9/21/2021 4:13:49 PM

भोपाल(इजहार हसन खान): ईटखेड़ी में खेलते खेलते तीन बच्चों के हलाली डैम की नदी में डूबने से बड़ा हादसा हो गया। जहां तीनों बच्चे गहरे पानी में डूब गए जिनमें से एक को बचाया गया वहीं दो की दर्दनाक मौत हो गई। दोनों मृतक की उम्र 10 साल के आसपास बताई जा रही है। हादसे के बाद से इलाके में शोक की लहर छा गई है।



घटना ईटखेड़ी थाना के पास स्थित छोटे पुल के पास की है जहां तीन बच्चे खेल खेल में नदी में डूब गए। इनमें से दो की तो मौत हो गई वहीं तीसरे का इलाज संजीवनी अस्पताल में चल रहा है। मृतक बच्चों के नाम सरस माली और पर्व परिहार है और दोनों ईंटखेड़ी निवासी थे।



वहीं इस सबके बीच मामले में अंधविश्वास भी देखने को मिला। किसी ने मृतक बच्चों के परिजनों को बताया कि अगर पानी में डूबने के 3 घंटे के अंदर शरीर को नमक में रख दिया जाए तो जान वापस आ सकती है। इसी के चलते बच्चों के परिजन ने बच्चों के शरीर को नमक में रख दिया है।

meena

This news is Content Writer meena