शमशाबाद: कुल्फी खाने से 2 दर्जन बच्चे फूड पॉइजनिंग का शिकार, दो गांवों में हड़कंप का माहौल

5/29/2023 11:21:38 AM

शमशाबाद (धर्मेंद्र प्रजापति): जैसे जैसे गर्मी अपना असर दिखा रही है तो ग्रामीण क्षेत्रों में पानी की कुल्फी भी जमकर सेल हो रही है लेकिन इन कुल्फियों को बनाते समय कुल्फी निर्माता साफ सफ़ाई का ध्यान नहीं देते इसी कारण कई बार कुल्फी खाने वाले बच्चे बीमार हो जाते हैं। कई बार समय पर इलाज नहीं मिलने पर मौत भी हो जाती है।

ऐसा ही एक मामला आज शमशाबाद के ग्राम भगवानपुर और बंजारा टापरा का सामने आया। जहां कुल्फी खाने से लगभग 2 दर्जन बच्चे बीमार हो गए। बीमार बच्चों को कुल्फी खाने के बाद उल्टी दस्त की शिकायत हुई परिजनों ने फौरन ही बच्चों को इलाज के लिए सरकारी व प्राईवेट अस्पतालों में भर्ती कराया। डॉक्टर के मुताबिक बच्चों को फ़ूड पॉइजिंग हुई थी सभी का इलाज किया जा रहा है।

meena

This news is Content Writer meena