EVM गड़बड़ी के चलते 2 अधिकारियों पर गिरी गाज

12/6/2018 12:36:10 PM

सागर: ईवीएम में गड़बड़ी का हंगामा अब सागर से भोपाल तक पहुंच गया है। पूरे मामले में आरोप-प्रत्यारोप का दौर शुरु होने के बाद दो लोगों पर कार्रवाई हो चुकी है। जिसमें खुरई विधानसभा की ईवीएम मशीनों को 48 घंटे बाद जमा करने के मामले में प्रदेश के मुख्य सचिव ने विधानसभा के रिटर्निंग अधिकारी व एसडीएम विकास सिंह का स्थानांतरण कर दिया है।विकास सिंह के स्थान पर एसडीएम तन्वी हुड्डा को अपर कलेक्टर के साथ-साथ खुरई के एसडीएम का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है।



बता दें कि ईवीएम मशीनें जमा करने में हुए विलंब के कारण यह मामला गरमाया था। रिटर्निंग अफ्सर ने अधिकारियों को सूचना दिए बिना ही मतदान के बाद तक ईवीएम को खुरई विधानसभा क्षेत्र में ही रखा था। करीब 48 घंटे बाद जब इन मशीनों को इंजीनियरिंग कॉलेज में स्ट्रांग रूम में जमा कराने ले जाया गया तो कांग्रेसियों ने जमकर हंगामा किया था। हालांकि कलेक्टर आलोक कुमार सिंह ने खुरई के कांग्रेस प्रत्याशी व वरिष्ठ कांग्रेस नेताओं की मौजूदगी में रिजर्व मशीनों की सूची से इन मशीनों का मिलान करा दिया था और कुछ मशीनों की जांच भी कराई थी, जिनमें वोट नहीं थे। जिसके बाद पहले तो कांग्रेसी शांत रहे लेकिन बाद में जमकर हंगामा हुआ। जिसके बाद प्रदेश के मुख्य सचिव ने एसडीएम के स्थानांतरण के आदेश दिए।



























 

ASHISH KUMAR

This news is ASHISH KUMAR