हलाला और तीन तलाक जैसे कट्टरता से डरकर 20 लोगों ने अपनाया हिंदू धर्म ! खजराना में लिया आशीर्वाद
Friday, Jun 28, 2024-02:08 PM (IST)
इंदौर ( सचिन बहरानी ) : इंदौर के खजराना गणेश मंदिर में 20 लोगों ने धर्म परिवर्तन किया। विश्व हिंदू परिषद के प्रांत प्रमुख के नेतृत्व में धर्म परिवर्तन हुआ। निजी धर्मशाला में पूजन अर्चन कर सभी लोग खजराना मंदिर में दर्शन करने पहुंचे। इस मौके पर विश्व हिंदू परिषद के कार्यकर्ता बड़ी संख्या में मौजूद रहे। गणेश अथर्वशीर्ष का पाठ कर सभी का घर वापसी पर किया गया स्वागत। मूलतः सभी इंदौर,देवास, सांवेर और आसपास के है जिन्होंने धर्म परिवतर्न कर हिन्दू धर्म में शामिल हुए है।

1 - नीलोफर शेख से निकिता
2 - अक्षां शेख से आकांशा
3 - रजाक सय्यद से रोहित
4 - अंजुम शाह से आरती
5 - अबरार से अभिषेक
6 - मुबारिक से मनीष
7 - जमीला बी से जमना बाई
9 - रहमान से हीरालाल
10 - रइस से राजू
11 - रईस खान से अर्पित
13- सुरया बी से पूजा
14 - मेहरून बी से ममता
15 - कालू खा से करुलाल
16 - रुक्मणि से रुककया
17 - जरीना बी से जानवी
18- जाकिर से राहुल
19 रजिया से रानी
20 - शमीम शाह से शानू
सबसे ज्यादा पढ़े गए
Related News
मंत्रिमंडल फेरबदल अटकलों के बीच CM मोहन ने ले लिया बड़ा फैसला, मंत्रियों की बढ़ गई धड़कन, मच गई हलचल

