20 हजार लोगों को बिजली माफी का मिला लाभ

7/12/2018 3:24:56 PM

 रीवा : प्रदेश सरकार द्वारा चलाई जा रही सबल योजना से जिले के लगभग 20 हजार से अधिक गरीब परिवारों को लाभांवित अब तक किया गया है और उन्हें प्रमाण पत्र देकर 200 रुपए में बिजली जलाने के लिए विभाग द्वारा हरी झंडी दे दी गई है। मानस भवन में आयोजित कार्यक्रम के दौरान प्रदेश के उद्योग खनिज मंत्री राजेन्द्र शुक्ला ने गरीब परिवार को बिजली बिल माफी के प्रमाण पत्र वितरित किए हैं। समारोह में गुड्डी साकेत का 100208 रुपए, इब्राहिम खान का 67682 रुपए, रानी लोनिया का 59375 रुपए का बिल माफ कर प्रमाण पत्र प्रदान किए गए।



सरकार ने गरीबों को उनका हक और अवसर दिया
प्रमाण पत्र वितरण एवं बिजली बिल माफी कार्यक्रम के मुख्य अतिथि रहे प्रदेश के उद्योग खनिज मंत्री राजेन्द्र शुक्ल ने उपस्थित लोगों को सम्बोधित करते हुए कहा कि सरकार ने गरीबों को उनका हक और विकास का अवसर दिया है। आज पूरे रीवा जिले में हजारों गरीबों के सिर से बिजली बिल का बोझ दूर हुआ है। मुख्यमंत्री संबल योजना से उन्हें बिजली बिल माफी प्रमाण पत्र प्रदान किए गए हैं। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के नेतृत्व में पूरे प्रदेश में अधोसंरचना विकास के कार्यों के साथ गरीबों के कल्याण के कार्य किए जा रहे हैं। गरीबों को पक्के आवास, एक रुपए किलो अनाज, निशुल्क उपचार तथा शिक्षा की सुविधा दी जा रही है। बेटियों के विवाह कराने तथा वृद्धजनों को तीर्थयात्रा कराने वाली मध्यप्रदेश की ही सरकार है। आज गरीब प्रसन्न हैं। अब उन्हें बिजली के बिल का डर नहीं रहा।

 

 

suman

This news is suman