20 साल बाद हनुमान महाराज का उतारा गया चोला...

2/9/2021 11:43:36 AM

छतरपुर(राजेश चौरसिया): छतरपुर जिले के नौगांव नगर के 24 नंबर प्राचीन श्येत हनुमान मंदिर में स्थित श्री हनुमान जी महाराज की प्रतिमा का 20 वर्षों बाद चोला उतारा गया। सुबह से ही मंदिर परिसर में राम नाम संकीर्तन, सुंदरकांड पाठ व विधि विधान से पूजा अर्चना व स्तुति कर वेद मंत्रों के बीच यह कार्य संपन्न हुआ।

मंदिर के पुजारी अजय शर्मा ने बताया कि 20 वर्षों से अर्पित किए जा रहे चोले को आज गणेश पूजन, राम रक्षा स्त्रोत एवं वेद मंत्रों के बीच चोला उतार कर हनुमान जी को नया चोला अर्पित कर अनंत बलवंत श्री हनुमंत लाल का शृंगार किया गया।



इस दौरान कन्या भोज व नगर भंडारे के साथ प्रसाद वितरण का कार्य भी किया। जिसमें रमेश साहू, ललित साहू, दीपक साहू, खेमचंद साहू, सहित सैकड़ों भक्त शामिल हुए। वहीं उतरे गए चोले का विसर्जन प्रयागराज के संगम में किया गया।

meena

This news is Content Writer meena