बड़वानी में 200 लोगों ने दी जल समाधि लेने की धमकी, वजह है चौंकाने वाली

9/7/2019 12:06:08 PM

बड़वानी: प्रदेश में भारी बारिश अब लोगों के गले की फांस बन गई है, वहीं सरकार की ओर से मिलने वाली सुविधाओं का लाभ भी कुछ लोगों को ही मिल रहा है। बेशक प्रशासन व्यवस्थाओं में जुटा है, लेकिन प्रभावित ग्रामीणों को इनका पूरा-पूरा लाभ नहीं मिल रहा। ऐसी ही मांगों को लेकर शुक्रवार को अंजड़ क्षेत्र के ग्राम दतवाड़ा के 200 से अधिक ग्रामीण ग्राम के ही समीप टापू बन चुकी जमीन पर पहुंच गए।
गुस्साए ग्रामीणों ने जमकर नारेबाजी की और कहा कि न्याय नहीं मिला तो जल समाधि ले लेगें। राजपुर एसडीएम वीरसिंह चौहान ग्रामीणों की समस्याएं सुनने के लिए नाव से टापू पर पहुंचे।



ग्रामीणों ने उन्हें बताया कि डूब प्रभावितों की सूची में पात्र लोगों को छोड़ दिया गया है, जबकि कुछ अपात्रों को भी लाभ दिया जा रहा है। ग्रामीण एसडीएम से नहीं माने और उच्चाधिकारियों को मौके पर बुलाने को लेकर अड़े रहे।
एसडीएम वीरसिंह चौहान ने लोगों को उनकी मांगे पूरी करने का ढांढस बधाया और कहा कि शनिवार को ही ग्राम में विशेष शिविर लगाया जाएगा। इसमें प्रत्येक ग्रामीण से आवेदन लेकर उसकी जांच की जाएगी।

meena

This news is Edited By meena