नेशनल लोक अदालत में 21 खंडपीठ ने निपटाए 773 मामले, 5 करोड़ 85 लाख 12 हजार रुपए के किए अवार्ड पारित

8/15/2022 4:41:45 PM

नर्मदापुरम(गजेंद्र राजपूत): राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण नई दिल्ली एवं मध्यप्रदेश राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जबलपुर के निर्देशानुसार एवं प्रधान जिला एवं सेशन न्यायाधीश आलोक अवस्थी महोदय के मार्गदर्शन एवं सचिव  गौतम भट्ट जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के नेतृत्व में शनिवार को नेशनल लोक अदालत का अयोजन किया गया। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण नर्मदापुरम ने जिला न्यायालय नर्मदापुरम सहित तहसील न्यायायलयों में इटारसी पिपरिया, सोहागपुर सिवनी मालवा में भीलोक अदालत का आयोजन हुआ।

PunjabKesari

नेशनल लोक अदालत का उद्घाटन एवं शुभारंभ जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के अध्यक्ष प्रधान जिला एवं सेशन न्यायाधीश आलोक अवस्थी ने सरस्वती की मूर्ति पर माल्यापर्ण एवं दीप प्रज्जवलन कर किया गया। प्रधान न्यायाधीश आलोक अवस्थी ने बताया कि मोटर दुर्घटना दावा में 5 प्रकरण चैक बाउंस के मामलें 85 प्रकरण   न्यायालयों में लंबित कुल 283 प्रकरणों का निपटारा किया गया। सहित विभिन्न विभागों से संबंधित प्रीलिटिगेशन प्रकरण निपटाये गए। इसी के साथ न्यायालयों में लंबित प्रकरणों में लगभग पांच करोड़ 85 लाख 12 हजार रुपए / - के अवार्ड पारित किये गये तथा विभागीय प्रकरणों में लगभग 5819867 प्रति रूपये की वसूली हुई।
नेशनल लोक अदालत में मोटर दुर्घटना दावा, चैक बाउंस, शमनीय अपराध, वैवाहिक मामले, विद्युत चोरी से संबंधित मामलों के साथ - साथ सिविल तथा राजस्व मामले निपटारे के लिए रखे गये। आपराधिक शमनीय प्रकरण 95 प्रकरण निराकृत वैवाहिक मामले 24 मामलें निराकृत - विद्युत चोरी के मामले 47 लंबित प्रकरण निराकृत किये गए। नेशनल लोक अदालत में प्रकरणों में कुल 283 प्रकरणों का निराकरण किया गया लोक अदालत में पक्षकारों में व्याप्त मतभेद हमेशा के लिए खत्म हो गया है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

meena

Recommended News

Related News