चुनाव ड्यूटी में लापरवाही पड़ी मंहगी, 22 कर्मचारी सस्पेंड, 3 की रोकी वेतनवृद्धि

5/6/2019 10:36:53 AM

नरसिंहपुर: जिले में कलेक्टर एंव जिला निर्वाचन अधिकारी ने बड़ी कार्रवाई करते हुए मतदान सामग्री वितरण में लापरवाही बरतने वाले 22 कर्मचारियों को निलंबित कर दिया है। वहीं देर से पहुंचने वाले तीन कर्मचारियों की एक-एक वेतनवृद्धि रोकने संबंधी कार्रवाई की है।



जानकारी के अनुसार, होशंगाबाद संसदीय क्षेत्र के तहत जिले के तीन विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र नरसिंहपुर, तेंदूखेड़ा व गाडरवारा क्षेत्र के 745 मतदान केंद्रों के लिए मतदान सामग्री वितरण एवं वापसी की व्यवस्था कृषि उपज मंडी प्रांगण नरसिंहपुर में है। रविवार पांच मई को मतदान दल अपने गंतव्य के लिए रवाना हुए।


 

मतदान दलों और निर्वाचन संबंधी अन्य कार्यों में विभिन्न् अधिकारी-कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई गई थी। इसमें मतदान दलों में लगाए गए 22 कर्मचारी मतदान सामग्री वितरण स्थल पर अपनी ड्यूटी से अनुपस्थित रहे और तीन कर्मचारी मतदान दल रवानगी के समय देरी से पहुंचे। इसे चुनाव के प्रति उदासीनता एवं लापरवाही मानते हुए कलेक्टर ने इन सबके खिलाफ कार्रवाई कर दी है।
 

ASHISH KUMAR

This news is ASHISH KUMAR