MP के सागर में कोरोना से 22 साल की युवती की मौत, 10 दिन से था सर्दी बुखार, अस्पताल में दूसरे दिन हुई मौत

1/11/2022 12:55:51 PM

सागर: मध्यप्रदेश में कोरोना की तीसरी लहर का असर शुरू हो चुका है। पहली बार प्रदेश में कोरोना की तीसरी लहर से एक 22 साल की युवती की मौत हुई है। उसे 10 दिन से सर्दी और बुखार की शिकायत थी। जिसको लेकर वह घर में ही इलाज करवा रही थी। लेकिन जब उसकी तबीयत बिगड़ने लगी तो उसे दो दिन पहले बुंदेलखंड मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया। जहां आज सुबह उसकी मौत हो गई।  डॉक्टरों ने इसकी वजह कोविड निमोनिया बताया है। आपको बता दें कि इसके अलावा एक और मौत छतरपुर में भी हुई है।



बता दें कि सागर में तीसरी लहर में यह पहली मौत हुई है। आपको बता दें कि इससे पहले एक 58 साल के व्यक्ति की रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद उसकी मौत हो गई। हालांकि डॉक्टरों ने इसका कारण हार्ट अटैक बताया था।
 


 

Vikas Tiwari

This news is Content Writer Vikas Tiwari