इंदौर में कोरोना के 2278 नए मरीज, ओमीक्रोन BA.2 के 22 में से 21 मरीज स्वस्थ होकर लौटे घर

1/26/2022 11:35:34 PM

इंदौर(सचिन बहरानी): मध्यप्रदेश की आर्थिक राजधानी इंदौर में आज स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी कोरोना बुलेटिन के अनुसार 2278 नए पॉजिटिव मामले सामने आए हैं। 11181 सैंपल जांच के लिए भेजे गए थे जिसमें से 8721 नेगेटिव भी आये है साथ ही रिपीट पॉज़िटिव मरीज भी 165 आये है। आज 2 मरीजों की मौत हुई है जिसके बाद अब तक कुल 1416 संक्रमित मरीज़ों की मौत हो चुकी है। वही 3005  मरीज़ स्वस्थ होकर डिस्चार्ज हुए हैं।

नए वैरिएंट BA.2 के 21 में से 20 मरीज स्वस्थ
वहीं शहर के लिए एक अच्छी खबर यह है कि ओमिक्रॉन के नए सब वैरिएंट BA.2 के 21 में से 20 मरीज ठीक हो चुके हैं और उन्हें डिस्चार्ज भी किया जा चुका है। एक महिला मरीज अभी भी भर्ती है जिसका इलाज चल रहा है। उसे किडनी की समस्या है।

meena

This news is Content Writer meena