दूषित पानी पीने से 249 लोग बीमार, हाल जानने पहुंची मंत्री

8/29/2018 4:54:34 PM

ग्वालियर : मेहरा कॉलोनी में दूषित पानी पीने से बीमार हुए लोगों को मुरार जिला अस्पताल में महिला एवं बाल विकास मंत्री माया सिंह ने देखने पहुंची। जानकारी के अनुसार मरीजों को जिला अस्पताल में सही उपचार नहीं मिला। इसके लिए पार्षद को भी डॉक्टरों के पास भटकना पड़ा, लेकिन देर रात तक इलाज के लिए मरीज परेशान हुए तो पार्षद पुरुषोत्तम टमोटिया ने मंत्री माया सिंह से शिकायत कर दी। इस पर मंत्री जिला अस्पताल मुरार पहुंचीं और मरीजों के हालात जाने। उन्होंने डॉक्टर्स को इलाज में किसी भी प्रकार की लापरवाही न बरतने की हिदायत दी। मंत्री ने सिविल सर्जन डॉ. डीके गुप्ता को निर्देशित किया कि जिन मरीजों ने निजी अस्पतालों में उपचार करा लिया है, उनको भी आर्थिक मदद करने के लिए रेडक्रॉस सोसायटी से प्रस्ताव कलेक्टर को भेजें। उन्होंने इसके लिए फोन पर कलेक्टर से भी इस बारे में बात की।  

मरीजों की संख्या हुई 249
मेहरा कॉलोनी के बीमार लोगों की संख्या 249 तक पहुंच गई है। इंटिग्रेटेड डिसीज सर्विलांस प्रोजेक्टके डिप्टी डायरेक्टर डॉ. प्रमोद गोयल, स्टेट महामारी विशेषज्ञ डॉ. शैव्या सलैम के साथ कॉलोनी पहुंचे और बीमारी फैलने के कारण की पड़ताल की। जिसमें सीवर युक्त पानी का मामला सामने आया। डॉ. गोयल ने स्थानीय स्वास्थ्य विभाग की टीम द्वारा अब तक किए गए काम की जानकारी ली।


 

 

suman

This news is suman