यात्रीगण कृप्या ध्यान दें...रतलाम मंडल से गुजरने वाली 26 ट्रेनें केंसिल, 58 ट्रेनों के रूट डायवर्ट, ये है वजह

2/10/2023 6:12:31 PM

इंदौर(गौरव कंछल): रेल से यात्रा करने वालों के लिए बड़ी खबर है। रतलाम मंडल के एक सेक्शन में ट्रैक के डबलिंग का काम होने के कारण ब्लॉक लिया जा रहा है जिससे मंडल से ओरिजिनेट होने वाली या गुजरने वाली कई ट्रेनें प्रभावित हो रही है। इंदौर देवास उज्जैन खंड में लिए जा रहे इस ब्लॉक के कारण 26 ट्रेनें निरस्त की गई हैं। जबकि 58 ट्रेनों के रूट डायवर्ट किए गए हैं। इसके अलावा 14 ट्रेनें शॉर्ट टर्मिनेट या ऑर्जिनेट की गई हैं।

पश्चिम रेलवे रतलाम मंडल के इंदौर देवास-उज्जैन खंड के दोहरीकरण के तहत कड़छा और बड़लाई स्टेशनों के मध्य दोहरीकरण कार्य किया जाना है। इस कार्य के लिए ब्लॉक लिया जा रहा है। इस ब्लॉक के कारण रतलाम मंडल से शुरू होने वाली या गुजरने वाली 26 ट्रेनें निरस्त की गई है।

इसके अलावा ब्लॉक के कारण 58 ट्रेनों के रूट डायवर्ट किए गए हैं और ये ट्रेनें बदले हुए रूट से चलेंगी। वहीं 14 ट्रेनों को शॉर्ट टर्मिनेट या ऑर्जिनेट किया गया हैं। रेलवे ने स्पष्ट किया है कि यात्री इस रूट पर यात्रा करने से पहले ट्रेन से जुड़ी सारी जानकारी पहले से ले लें ताकि उन्हें असुविधा ना हो।

meena

This news is Content Writer meena