कोरोना रिटर्न! इंदौर में एक दिन में 263 मरीज अब भारी पड़ेगी लापरवाही

3/14/2021 4:13:45 PM

इंदौर(सचिन बहरानी): इंदौर में कोरोना का कहर कम होने का नाम नहीं ले रहा। शनिवार को साल का पहला मौका था जब नए संक्रमितों की संख्या ढाई सौ से ज्यादा रही। शनिवार को सामने आए आंकड़ों में 263 नए मरीज मिले। बढ़ते मरीजों की संख्या के मद्देनजर अस्पतालों में पलंग(बेड) की संख्या भी बढ़ाई गई हैं।

शहर में रोजाना बढ़ रही मरीजों की संख्या जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग की चिंता बढ़ा रही है। बार-बार अपील के बावजूद बाजार से भीड़ कम नहीं हो रही। न शारीरिक दूरी के नियम का पालन हो रहा है न लोग मास्क पहन रहे हैं। आशंका जताई जा रही है कि ऐसे ही चलता रहा तो जल्दी ही शहर में कोरोना रफ्तार पकड़ेगा और मिलने वाले मरीजों की संख्या 300 भी पार हो जाएगी।



स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए एक बार मोहल्लों में सर्वे शुरू किया जा सकता है। इसकी तैयारी चल रही है। लोगों से अपील की गई है कि वे बहुत ज्यादा जरूरी होने पर ही घर से बाहर निकले। घर से बाहर मास्क अनिवार्य रूप से पहनें। नगर निगम ने भी मास्क नहीं पहनने वालों के खिलाफ सख्ती बरतना शुरू कर दिया है। मास्क नहीं पहनने वालों पर फिलहाल 50 से 100 रुपये अर्थदंड लगाया जा रहा है।

meena

This news is Content Writer meena