27 पेटी नशीली सिरप जब्त, एक आरोपी गिरफ्तार

10/17/2018 7:06:08 PM

रीवा: जिला पुलिस ने छापा मार कार्यवाही करते हुए 27 पेटी नशीली कफ सिरप जब्त की है, साथ ही आशु अंसारी नाम के एक युवक को भी गिरफ्तार किया है, जिसके खिलाफ औषधि अधिनियम 1940 के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है। आरोपी ने नशीली शिरप शहर से दूर करहिया गांव में बने पिता के फ़ार्म हाऊस में छिपा कर रखा था। जो खेतो के बीच में बना हुआ है।  

अचार सहिंता लगते ही चुनाव आयोग के निर्देश के बाद अवैध कार्य करने वालो की शामत आ गई है। पुलिस के द्वारा लगातार कार्यवाही कर अवैध कारोबार करने वाले अपराधियों को पकड़ कर जेल पहुंचाया जा रहा है। शहर में अवैध कारोबार व अपराधों की रोकथाम के लिए एसपी सुशांत सक्सेना द्वारा अपराध नियंत्रण टीम बनाई गई है, जिसके द्वारा बीती रात अमहिया निवासी आशु अंसारी को दो पेटी ओनरेक्स नशीली सिरप के साथ गिरफ्तार किया था, आरोपी ने पूछतांछ में बीहर नदी के पास में बने पिता के फ़ार्म हाउस में सिरप स्टोर करने की बात बताई, इसके बाद पुलिस की टीम ने बुधवार दोपहर छापेमारी कर 25 पेटी नशीली दवा जब्त की। फ़ार्म हाउस तक पहुंच मार्ग न होने के कारण पुलिस द्वारा बाइक में पेटियां रखकर दूर खड़ी गाड़ियों तक लाया गया। पुलिस आरोपी से पूछतांछ करने में जुटी हुई है। 

Vikas kumar

This news is Vikas kumar