15 अगस्त को इंदौर सेंट्रल जेल से रिहा होंगे 28 बंदी, 1 महिला कैदी भी शामिल

8/10/2021 5:00:27 PM

इंदौर(सचिन बहरानी): स्वतंत्रता दिवस के मौके पर मध्य प्रदेश की जेलों से हर साल की तरह इस साल भी कैदियों को रिहाई दी जाएगी। प्रदेश के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने इसकी जानकारी देते हुए कहा कि स्वतंत्रता दिवस पर 339 कैदियों की सजा माफ़ करते हुए रिहा किया जाएगा जिसमें इंदौर के 28 सजायाफ्ता कैदी भी शामिल है।

PunjabKesari

दरअसल देश की आज़ादी की वर्षगांठ के मौके 15 अगस्त पर प्रदेश की जेलों से 339 कैदियों को जेल से आज़ादी मिलेगी जो कैदी 14 से 20  साल की सजा काट चुके है ऐसे कैदियों में पांच महिला कैदी भी शामिल है जहां इंदौर सेंट्रल जेल अधीक्षक राकेश भांगरे ने बताया कि इंदौर की सेंट्रल जेल से 28 कैदी रिहा किए जाएंगे। उसमें दो महिला कैदी भी शामिल है। साथ ही इनमें से दो कैदियों को रिहाई के साथ ही इन्दौर सेंट्रल जेल के पेट्रोल पंप पर रोजगार दिया जाएगा। साथ ही जेल प्रशासन ने कैदियों से अपील की है कि वह रिहा होने के बाद दोबारा अपराध की दुनिया न जाएं सभी समाज की भलाई के लिए कार्य करे।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

meena

Recommended News

Related News