Video: चिश्ती दरगाह पर मनाया 28 वां उर्स मुबारक, दुआ मांगने पहुंचे देश भर से लोग

12/21/2018 12:15:13 PM

दमोह: जिले के चिश्ती नगर में महान सूफी संत हज़रत ख्वाजा अब्दुस्सलाम चिश्ती साहब का 28 वां सालाना उर्स मुबारक बड़ी शानों शौकत से मनाया गया । इस मौके पर मध्यप्रदेश के अलावा अन्य राज्यों से ख्वाजा साहब के मानने वाले दमोह के चिश्ती नगर पहुंचे और उर्स के कार्यक्रम में शामिल हुए। वहीं अकीदतमंदों ने मज़ार शरीफ पर चादर और फूल चढ़ाये और मुल्क में अमन चैन की दुआ की गई।



बता दे कि दमोह में ऐसा दरबार है जहां महान सूफी संत ख़्वाजा अब्दुस्सलाम साहब चिश्ती के 28 वे सालाना उर्स के मौके पर देश भर से लोग मत्था टेकने और दुआ मांगने आते हैं। माना जाता है कि ख़्वाजा अब्दुस्सलाम चिश्ती के आस्ताने पर मुंह मांगी मुराद पूरी होती है। जिनकी झोलियां औलाद से  खाली रहती है तो उन्हें इनकी दुआ से औलाद की खुशी नसीब होती है। उर्स के मौके पर कुछ इसी तरह का नजारा देखने को मिला जिनकी झोलियाँ मुरादों से भरी वो यहां अल्लाह का शुक्र अदा करने आए तो किसी ने दरबारे सलामी में अपनी झोलियां फैलाई । चिश्तिया सिलसिले से ताल्लुक़ रखने महान सूफी संत ख्वाजा अब्दुस्सलाम चिश्ती का वो दरबार है जहां से हर धर्म और मज़हब के लोग बड़े अदब के साथ हाजरी देते हैं और सालों से यही सिलसिला चलता आ रहा है

 


 

ASHISH KUMAR

This news is ASHISH KUMAR