23 किलो अवैध गांजे के साथ 3 आरोपी गिरफ्तार

1/17/2022 4:43:05 PM

इंदौर(सचिन बहरानी): इंदौर की तेजाजीनगर थाना पुलिस ने एक बड़ी कार्यवाही करते हुए अवैध रूप से गांजे की तस्करी करने वाले तीन आरोपियों को 23 किलो से अधिक के मादक पदार्थ गांजे के साथ गिरफ्तार किया है। पकड़े गए गांजे की कीमत लाखों रुपये बताई जा रही है।

PunjabKesari

दरसअल पुलिस द्वारा ऑपरेशन प्रहार के तहत अवैध मादक पदार्थ के खिलाफ लगातार कार्यवाही की जा रही है। इसी कड़ी मे इंदौर की तेजाजी नगर पुलिस को मुखबिर सूचना मिली थी कि तेजाजी नगर थाना क्षेत्र के कैलोद फाटे के सामने, खाली दुकान पर कुछ संदिग्ध व्यक्ति अवैध मादक पदार्थ गांजा लेकर आये है तथा गांजा की पुडिया बनाकर इंदौर शहर में बैचने की फिराक में है।
PunjabKesari

पुलिस टीम द्वारा मुखबिर के बताये अनुसार स्थान पर पहुंच कर संदिग्ध बदमाशों को पकडा गया, जिन्होने अपना नाम अनिल निगवाल, कुंदन पाटीदार, रंजीत चौहान होना बताया। उपरोक्त बदमाशों की तलाश लेने पर उनके कब्जे से कुल 23 किलो 200 ग्राम अवैध मादक पदार्थ गांजा तथा लोहे की तराजू, बांट व पैकिंग की प्लास्टिक थैलियां जब्त किया। वही पकड़े गए गांजे की कीमत 2 लाख 60 हजार रुपए से अधिक बताई जा रही है। वही पुलिस अब अवैध गांजे के बारे में पूछताछ कर रही है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

meena

Recommended News

Related News